SwadeshSwadesh

मोदी सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को दिया बड़ा तोहफा

Update: 2019-02-19 15:42 GMT

नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने महंगाई भत्ते में 3 प्रतिशत का इजाफा किया है जिसे 1 जनवरी 2019 से लागू माना जाएगा। सरकार के इस कदम का फायदा 1.1 करोड़ केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को मिलेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में मंगलवार को यह फैसला लिया गया। केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा, 'मंत्रिमंडल ने वर्तमान में सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों मिलने वाले 9 प्रतिशत महंगाई भत्ते में 3 प्रतिशत का अतिरिक्त लाभ दिया है, जो कि 1 जनवरी 2019 से लागू होगा।

Similar News