SwadeshSwadesh

मारुति सुजुकी के शेयर में हुई गिरावट

Update: 2018-07-25 07:48 GMT

नई दिल्ली। बुधवार को मारुति सुजुकी का शेयर एकाएक गिर गया क्योंकि कंपनी ने अपने 1200 नई स्विफ्ट व डीजायर मॉडल को ग्राहकों से वापस मंगवा लिया है। ग्राहकों ने इसके एयरबैग कंट्रोल युनिट में खराबी की शिकायत की थी। एयरबैग कंट्रोल युनिट एक एेसा तंत्र है जो आकस्मिक स्थिति में खुलकर कार में सवार व्यक्ति को जोखिम से बचाता है।

उल्लेखनीय है कि 566 नई स्विफ्ट व 713 नई डीजायर जिन्हें 7 मई 2018 व 5 जुलाई 2018 के बीच बनाया गया था उन्हीं गाड़ियों को वापस लिया गया है। 25 जुलाई से इन कारों के मालिकों से मारुति के डीलर संपर्क करेंगे और खराब गाड़ियों के पार्ट्स को बदलें जाएंगे या वापस किए जाएंगे।

उल्लेखनीय है कि मारुति सुजुकी कार का निर्माण 1983 में शुरू किया गया था और हरपाल सिंह नामक व्यक्ति का चयन पहले कार के लिए हुआ था। तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने खुद उस कार को हरपाल के हवाले किया था।

शेयर बाजार में मारुति स्टॉक में पिछले महीने 11 फीसदी का उछाल आया था। लेकिन आज 10.15 पूर्वाह्न में इसमें 0.78 फीसदी की गिरावट आ गई। 

Similar News