SwadeshSwadesh

खुदरा महंगाई दर 2.05 फीसदी

Update: 2019-02-12 15:20 GMT

नई दिल्ली। उपभोक्ता मूल्य सूचकांक पर आधारित खुदरा महंगाई दर जनवरी,2019 में 2.05 फीसदी रही। जहां ग्रामीण क्षेत्रों के लिए खुदरा महंगाई दर 1.29 फीसदी आंकी गई, वहीं शहरी क्षेत्रों के लिए महंगाई दर 2.91 फीसदी रही। सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्‍वयन मंत्रालय के केन्द्रीय सांख्यिकी कार्यालय(सीएसओ) ने मंगलवार को जनवरी,2019 के लिए उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) पर आधारित महंगाई दर के आंकड़े जारी किए।

सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्‍वयन मंत्रालय प्रवक्ता ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों के लिए सीपीआई आधारित महंगाई दर 1.29 फीसदी रही, जो जनवरी,2018 में 5.21 फीसदी थी। इसी तरक्षेत्रों के लिए सीपीआई आधारित महंगाई दर जनवरी, 2019 में 2.91 फीसदी आंकी गयी, जो जनवरी 2018 में 4.93 फीसदी थी। ये दरें दिसंबर, 2018 में क्रमशः 1.50 तथा 2.91 फीसदी थीं।

वहीं उपभोक्ता खाद्य मूल्य सूचकांक (सीएफपीआई) पर आधारित महंगाई दर के आंकडों के मुताबिक ग्रामीण क्षेत्रों के लिए महंगाई दर(-) 2.80 फीसदी रही, जो जनवरी 2018 में 5.05 फीसदी थी। इसी तरह शहरी क्षेत्रों के लिए सीएफपीआई आधारित महंगाई दर जनवरी,2019 में (-) 0.96 फीसदी आंकी गई, जो जनवरी,2018 में 4.06 फीसदी थी। ये दरें दिसंबर,2018 में क्रमशः (-) 2.99 तथा (-) 1.89 फीसदी थीं।

अगर शहरी एवं ग्रामीण दोनों ही क्षेत्रों पर समग्र रूप से गौर करें तो उपभोक्ता मूल्य सूचकांक(सीपीआई) पर आधारित महंगाई दर जनवरी,2019 में 2.05 फीसदी आंकी गई है, जो जनवरी 2018 में 5.07 फीसदी थी। वहीं, सीपीआई पर आधारित महंगाई दर दिसंबर,2018 में 2.11 फीसदी थी। इसी तरह यदि शहरी एवं ग्रामीण दोनों ही क्षेत्रों पर समग्र रूप से गौर करें तो उपभोक्ता खाद्य मूल्य सूचकांक (सीएफपीआई) पर आधारित महंगाई दर जनवरी,2019 में (-) 2.17 फीसदी रही है, जो जनवरी,2018 में 4.70 फीसदी थी। वहीं, सीएफपीआई पर आधारित महंगाई दर दिसंबर,2018 में (-) 2.65 फीसदी थी।

Similar News