एसआरएफ का बढा मुनाफा

Update: 2019-02-05 06:50 GMT

मुंबई। एसआरएफ की ओर से वित्तीय तिमाही नतीजों की घोषणा की गई है। इस तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा बढ़कर 132.46 करोड़ रुपये हो गया है। इस तिमाही में कंपनी की कुल समेकित आय भी बढ़ कर 190.36 करोड़ रुपये हो गई है। पिछले साल की समान अवधि में कंपनी की कुल समेकित आय 126.25 करोड़ और सालाना समेकित आय 387.75 करोड़ रुपये रही थी।

एसआरएफ लिमिटेड की ओर से बाजार नियामक बीएसई और एनएसई को सूचित किया है कि कंपनी ने 31 दिसंबर, 2018 को समाप्त तिमाही का वित्तीय परिणाम घोषित कर दिया है। वित्तीय नतीजों के अनुसार इस तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 132.46 करोड़ रुपये रहा है, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी को 121.57 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था। इस तिमाही में कंपनी की बिक्री तथा परिचालन से प्राप्त कुल आय भी बढ़कर 1,647.60 करोड़ रुपये हो गई है, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी को बिक्री व परिचालन से कुल 1,165.26 करोड़ रुपये का राजस्व हासिल हुआ था।

कंपनी ने बताया कि चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के दौरान विभिन्न मदों पर कंपनी ने 1484.58 करोड़ रुपये का खर्च दिखाया है। चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही 30 सितंबर 2018 को कंपनी ने 1445.98 करोड़ रुपये और पिछले साल 31 दिसंबर 2017 की तिमाही में 1005.91 करोड़ रुपये का खर्च दिखाया था। नौ महीने के वित्तीय परिणामों के तहत 31 दिसंबर 2018 को कंपनी की ओर से मटेरियल की लागत, ट्रेड स्टॉक, कर्मचारियों के वेतन, पावर और ईंधन व्यय के रूप में कुल 4225.08 करोड़ रुपये का खर्च दिखाया गया था, जबकि इसी अवधि के तहत पिछले साल कंपनी ने 3002.59 करोड़ रुपये का खर्च किया था। वित्तीय वर्ष के आधार पर पिछले साल कंपनी ने कुल 4231.32 करोड़ रुपये का व्यय दिखाया था।  

Similar News