SwadeshSwadesh

वैश्विक बाजार में तेजी से घरेलू बाजार में सोना ने फिर मारी छलांग

Update: 2019-12-12 14:12 GMT

नई दिल्ली। वैश्विक बाजार में दोनों कीमती धातुओं में तेजी के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोना 71 रुपये बढ़कर 38, 564 रुपये प्रति दस ग्राम रहा। बुधवार को सोना 38,493 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव पर बंद हुआ था। इसी तरह दिल्ली सर्राफा बाजार में चांदी भी 359 रुपये के उछाल से 44,984 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। बुधवार को चांदी 44,625 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।

सर्राफा बाजार के विश्लेषकों के मुताबिक अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेजी का असर घरेलू सर्राफा बाजार पर भी दिखा। अमेरिका की फेडरल मार्केट ओपन कमेटी (एफओएमसी) के ब्याज दर में कोई बदलाव नहीं करने और वैश्विक बाजार में सोने का दाम 1,475 डालर प्रति औंस के आसपास रहने से भाव मजबूत रहे, जिसकी वजह से दिल्ली में 24 कैरेट हाजिर सोने का भाव 71 रुपये चढ़ा। वैश्विक बाजारों में सोना लाभ के साथ 1,475 डॉलर प्रति औंस पर था। वहीं चांदी 16.84 डॉलर प्रति औंस पर चल रही थी।

Tags:    

Similar News