SwadeshSwadesh

हुडंई ने क्रेटा के नए मॉडल को चीन में किया प्रदर्शित

Update: 2019-04-29 09:22 GMT

नई दिल्ली।देश की दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता दक्षिण कोरियाई कंपनी हुंडई ने चीन में हुडंई ix 25 के नाम से बिकने वाली हुंडई क्रेटा को शंघाई मोटर शो में प्रदर्शित किया । जिसकी चीन में बिक्री सितम्बर 2019 से शुरू होगी। भारत में नई क्रेटा को फरवरी 2020 के दिल्ली ऑटो शो में पेश किया जाएगा। बिक्री 2020 के मध्य में शरू हो सकती है।

जानकारी के मुताबिक क्रेटा को पांच सीटर के साथ सात सीटर वैरियंट में लॉन्च किया जा सकता है, जो बीएस-6 इमीशन नॉर्म्स को फॉलो करेगी। इसमें 1.5 लीटर का इंजन होगा। साथ ही इसमें हुडंई वेन्यू की तरह ब्लूलिंक तकनीकि दी जाएगी। यह कार साइड में पहले के मुकाबले बड़ी होगी। एसयूवी की लंबाई के साथ चौड़ाई ज्चादा होगी। कार को मिड लेवल वैरिएंट के तौर पर स्पॉट किया गया है।

उल्लेखनीय है कि सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी हुंडई क्रेटा साल 2015 से भारत की बेस्ट सेलिंग कारों में शामिल रही है।

नई हुडंई क्रेटा के फीचर्स

स्पिलिट हेडलाइट डिजाइन

स्लिम एलईडी हेडलैंप

फॉग लैंप

लंबी कैशकेड ग्रिल

स्लिम इंडीकेटर लाइट

वर्टिकल डीआरएल सिग्नेचर सराउंडेड हेडलैंप 

Similar News