SwadeshSwadesh

एफडीआई की मंजूरी का एचडीएफसी बैंक ने किया स्वागत

Update: 2018-06-14 20:22 GMT
नई दिल्ली। केंद्रीय कैबिनेट की ओर से बुधवार को एचडीएफसी बैंक के लिए 24 हजार करोड़ रुपये की एफडीआई के लिए दी गई मंजूरी का बैंक प्रबंधन ने स्वागत किया है। 
बैंक के डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर पारेश सुथंकर ने कहा है कि सरकारी घोषणा से हम खुश हैं। इस आदेश के बाद आने वाली पूंजी से बैंक व्यवसाय के विस्तारीकरण योजना को बल मिलेगा।
बैंक की ओर से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक पिछले 31 मार्च तक बैंक के 4,787 शाखा, 12,635 एटीएम मौजूद थे। साथ ही बैंक के लगभग 4.3 करोड़ ग्राहक है। बैंक की बैलेंसशीट के मुताबिक इसके पास 10.63 लाख करोड़ रुपये की पूंजी है। 

Similar News