SwadeshSwadesh

अक्‍टूबर में जीएसटी संग्रह 95,380 हजार करोड़ रहा, पिछले महीने से 3464 करोड़ ज्यादा

Update: 2019-11-01 16:46 GMT

नई दिल्‍ली। वस्‍तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के र्मोचे पर सरकार के लिए राहत भरी खबर आई है। अक्‍टूबर महीने में जीएसटी क्‍लेकशन 95,380 हजार करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले साल अक्टूबर महीने के मुकाबले में इसमें गिरावट दर्ज की गई है। वहीं, सितम्बर 2019 की तुलना में इसमें बढ़ोतरी दर्ज हुई है। सरकार द्वारा शुक्रवार को जारी किए गए आंकड़ों से यह जानकारी मिली। ये लगातार तीसरा महीना है जब जीएसटी का क्‍लेकशन एक लाख करोड़ रुपये से कम रहा है। दरअसल खपत में कमी की वजह से पिछले कुछ महीने से जीएसटी कर संग्रह कलेक्शन में कमी देखी जा रही है।

आंकड़ों के अनुसार अक्‍टूबर-2019 में जीएसटी का संग्रह 95,380 करोड़ रुपये रहा है, जिसमें सीजीएसटी 17,582 करोड़ रुपये, एसजीएसटी 23,674 करोड़ रुपये, आईजीएसटी 46,517 करोड़ रुपये (जिसमें 21,446 करोड़ रुपये का आयात संग्रह भी शामिल है)। इसमें सेस 7,607 करोड़ रुपये (जिसमें 74 करोड़ रुपये का आयात संग्रह भी है) शामिल है। वित्‍त मंत्रालय ने बयान जारी कर यह जानकारी दी है।

उल्‍लेखनीय है कि अक्टूबर 2018 में जीएसटी का कलेक्शन 1,00,710 लाख करोड़ रुपये का रहा था, जबकि सितम्बर महीने में 91,916 करोड़ रुपये का जीएसटी कलेक्शन रहा था। 

Tags:    

Similar News