SwadeshSwadesh

एसबीआई ग्राहकों को के लिए बड़ी खुशखबरी, होम लोन हुआ सस्ता

Update: 2019-12-09 08:51 GMT

नई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र के भारतीय स्टेट बैंक ने कोष की सीमान्त लागत आधारित ऋण दर (एमसीएलआर) में 0.10 प्रतिशत की कटौती की है। एसबीआई ने को कहा कि यह कटौती सभी एक साल के उत्पादों के लिए होगी। कटौती कल मंगलवार से लागू होगी।

चालू वित्त वर्ष में एसबीआई ने एमसीएलआर में लगातार आठवीं बार कटौती की है। एसबीआई ने बयान में कहा कि कोष की घटती लागत का लाभ ग्राहकों को देने के लिए हमें एमसीएलआर 0.10 प्रतिशत की कटौती करने का फैसला किया है।

अब नई एक साल की कोष की सीमान्त लागत आधारित ऋण दर 7.90 प्रतिशत होगी। अभी यह आठ प्रतिशत है। भारतीय रिजर्व बैंक ने पिछले सप्ताह मौद्रिक समीक्षा में नीतिगत दरों को 5.15 फीसदी पर कायम रखा था।

Tags:    

Similar News