SwadeshSwadesh

ICICI की पूर्व सीईओ चंदा कोचर की 78 करोड़ रुपये की संपत्ति ईडी ने की जब्त

Update: 2020-01-10 12:12 GMT

नई दिल्‍ली/मुंबई। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आईसीआईसीआई बैंक की पूर्व मुख्‍य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) चंदा कोचर और उनके परिवार की कुल 78 करोड़ रुपये की संपत्ति अटैच की।ईडी ने शुक्रवार को कोचर की मुंबई में स्थित एक फ्लैट और उनके पति के कंपनी की कुछ संपत्तियों को अटैच किया है।

उल्‍लेखनीय है कि चंदा कोचर के खिलाफ यह कार्रवाई 2012 में आईसीआईसीआई बैंक से मिले 3,250 करोड़ रुपये के ऋण मामले में हो रही है। दरअसल बैंक की कर्जदार कंपनी विडियोकॉन इंडस्ट्रीज द्वारा कोचर के पति की कंपनी में निवेश को लेकर गड़बड़ी के आरोपों के बाद चंदा कोचर पर आरोप लगे थे, जिसके बाद कोचर ने अक्टूबर 2018 में अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। हाल ही में उन्होंने अपने खिलाफ बैंक से जारी बर्खास्तगी लेटर को बॉम्‍बे हाई कोर्ट में चुनौती दी है।

Tags:    

Similar News