SwadeshSwadesh

घरेलू रसोई गैस के दामों में हुई कटौती, आज से लागू

Update: 2019-07-01 03:30 GMT

नई दिल्ली। बजट से पहले आम आदमी के लिए अच्छी खबर है। इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (आईओसी) ने एलपीजी सिलेंडर के दाम में 100.50 रुपए की कटौती की घोषणा की है। कीमतों में कमी का निर्णय अंतरराष्ट्रीय दरों में नरमी की वजह से लिया गया है। नई दरों के तहत, आज से रसोई गैस की कीमत 637 रुपए प्रति सिलेंडर होगी, जो कि वर्तमान में 737.50 रुपए है। सब्सिडी वाली रसोई गैस की कीमत 494.35 रुपए प्रति सिलेंडर होगी।

बता दे, घरेलू एलपीजी की कीमतों में सरकार द्वारा सब्सिडी दी जाती है, उपभोक्ता को सब्सिडी के बाद प्रभावी कीमत जुलाई 2019 के महीने में 494.35 रुपए प्रति सिलेंडर होगी। शेष राशि को सब्सिडी के रूप में वहन किया जाता है (केंद्र सरकार द्वारा प्रति सिलेंडर 142.65 रुपए) जो रिफिल की खरीद और वितरण के बाद एलपीजी उपभोक्ताओं के बैंक खाते में स्थानांतरित किया जाता है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में दाम घटने और डॉलर-रुपया विनिमय दर में आए बदलाव के प्रभाव स्वरूप एलपीजी सिलेंडर (14.2 किलो) के दाम में कमी आई है।

Similar News