SwadeshSwadesh

डीजल के दाम में 6 पैसे हुई वृद्धि, पेट्रोल के भाव स्थिर

Update: 2019-12-07 08:20 GMT

नई दिल्‍ली। तेल विपणन कं‍पनियों ने शनिवार को पेट्रोल की कीमत में कोई बदलाव नहीं करते हुए आम आदमी को राहत दी है। हालांकि, डीजल के भाव में बढ़ोतरी की है। राजधानी दिल्ली में डीजल की कीमत 6 पैसे प्रति लीटर बढ़ गई है। गौरतलब है कि तेल विपणन कंपनियों ने एक दिन पहले पेट्रोल की कीमत में 8 पैसे प्रति लीटर तक की कटौती की थी।

देश के चार महानगरों में पेट्रोल-डीजल के भाव

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक राजधानी दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में ग्राहकों को पेट्रोल क्रमश: 74.86 रुपये, 77.54 रुपये, 80.51 रुपये और 77.83 रुपये प्रति लीटर के भाव पर मिल रहा है। वहीं, देश के चारों महानगरों में डीजल के लिए ग्राहकों को अब क्रमश: 65.84 रुपये, 68.25 रुपये, 69.06 रुपये और 69.59 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से भुगतान करना पड़ रहा है। 

Tags:    

Similar News