SwadeshSwadesh

कार, स्मार्टफोन, शराब हो सकती है महंगी

केन्द्र बढ़ा सकता है उत्पाद शुल्क

Update: 2018-09-19 03:30 GMT

नई दिल्ली। गैर-जरूरी वस्तुओं का आयात घटाने के लिए सरकार सख्ती कर सकती है। रुपए पर बढ़ते दबाव को कम करने के लिए सरकार जल्द ही यह कदम उठा सकती है। इससे विदेशों से मंगाए जाने वाले विलासिता के सामान जैसे हाई-एंड स्मार्टफोन, रेफ्रिजरेटर, कार, फर्नीचर, सूखे मेवे, शराब आदि महंगे हो सकते हैं। इन गैर-जरूरी चीजों पर सरकार उत्पाद शुल्क बढ़ा सकती है। सरकार रुपए में गिरावट को थामने और चालू खाते के घाटे को पाटने के उद्देश्य से गैर-जरूरी उत्पादों के आयात को हतोत्साहित करना चाहती है। इसके लिए परिषद सचिव पीके सिन्हा के नेतृत्व में एक विशेषज्ञ समिति का गठन किया गया है, जो आयातित टेलीविजन, रेफ्रीजरेटर और वाशिंग मशीन पर देश की निर्भरता घटाने की संभावनाएं तलाश रही है। वित्त मंत्रालय के सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि विदेशी आयात में नकेल कसने की पहले कदम के तौर पर लग्जरी कार, महंगे स्मार्टफोन, स्टील, एल्युमिनियम, इलेक्ट्रॉनिक सामान और फर्नीचर को शामिल किया जाएगा। इस सूची में शामिल होने वाले अन्य सामानों में सूखे मेवे और शराब आदि शामिल होंगे। हालांकि, सरकार सोने को अभी इस सूची में शामिल नहीं करेगी क्योंकि त्योहारी सीजन पर सोने की खासी खरीद देश में की जाती है। बताते चलें कि सोने पर फिलहाल 10 प्रतिशत सीमा शुल्क लगता है। सीमा शुल्क बढ़ाने का सीधा सा अर्थ है कि ये चीजें महंगी होंगी।

Similar News