SwadeshSwadesh

अंकुर गर्ग बने एयर एशिया के सीसीओ

Update: 2019-12-15 11:24 GMT

नई दिल्ली। विमानन सेवा प्रदाता कंपनी एयर एशिया इंडिया ने रविवार को अंकुर गर्ग को मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी (सीसीओ) नियुक्त करने की घोषणा की। वह एयर एशिया इंडिया के परिचालन अधिकारी (सीओओ) की जगह लेंगे। गर्ग ने हाल ही में इंडिगो के उपाध्यक्ष (राजस्व प्रबंधन) पद से इस्तीफा दिया था।

गर्ग कंपनी के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुनील भास्करन को रिपोर्ट करेंगे। कंपनी ने बयान में कहा है कि अंकुर गर्ग के पास नेटवर्क एवं राजस्व प्रबंधन, विपणन एवं बिक्री और कार्गो जैसे क्षेत्रों की जिम्मेदारी होगी।

उल्लेखनीय है कि एयर एशिया मलेशिया की कम लागत वाली एयरलाइन है। इसका मुख्यालय राजधानी कुआलालंपुर में है। यह मलेशिया में सबसे बड़ी एयरलाइन है। एयर एशिया समूह 25 देशों में फैले 165 से अधिक गंतव्यों के लिए घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का संचालन करती है।

Tags:    

Similar News