SwadeshSwadesh

एयर इंडिया को शेयर बाजार में सूचीबद्ध करने पर विचार

Update: 2018-06-14 20:15 GMT

नई दिल्ली। एयर इंडिया की 76 फीसदी की हिस्सेदारी बेचने की सरकारी योजना के विफल होने के बाद सरकार अब इसे शेयर बाजार में सूचीबद्ध करवाना चाहती है। इसके सरकार विभिन्न विकल्पों की तलाश कर रही है। यह जानकारी एक जानकार सूत्र ने दी है। सरकारी सूत्रों के मुताबिक सरकार अब इसे पंजीकृत करवाकर आईपीओ जारी करेगी। इससे पैसे आएंगे और कंपनी को चलाई जाएगी। हालांकि वित्त मंत्रालय के अधिकारियों ने कहा कि सरकार उक्त माध्यम से कंपनी के पास पैसे भी आ जाएंगे व स्वामित्व भी सरकार के पास ही रहेगा। उल्लेखनीय है कि कुछ दिनों पूर्व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े स्वदेशी जागरण मंच ने सरकार को सलाह दी थी कि एयर इंडिया को बेचने की बजाय इसे बाजार में सूचीबद्ध करवाकर इसे चलाया जाए। मंच के सह संयोजक अश्विनी महाजन ने कहा कि सरकार उनकी ओर से दिए गए सुझाव पर अमल कर रही है। इस बीच वित्त मंत्रालय के प्रवक्ता डीएस मल्लिक ने भी कहा है कि सरकार एेसा कुछ कर सकती है। 

उल्लेखनीय है कि एयर इंडिया पर 50,000 करोड़ का कर्ज चढ़ा हुआ है। अभी वह सरकारी गारंटी पर टिकी हुई है। 2007 से यह कंपनी घाटे में चल रही है। इसलिए सरकार अब इसे विनिवेशित करने का सोच रही है।

Similar News