SwadeshSwadesh

हंगामें के चलते दोनों सदनों की कार्यवाही शुक्रवार तक के लिए स्थगित

Update: 2018-12-13 09:37 GMT

नई दिल्ली। संसद के दोनों सदनों में गुरुवार को हंगामा जारी रहने के कारण राज्यसभा और लोकसभा की कार्यवाही शुक्रवार तक के लिए स्थगित कर दी गई। राज्यसभा में गुरुवार सुबह सदन की कार्यवाही शुरू होते ही पहले संसद हमले में मारे गए शहीदों को श्रद्धांजलि देने और मौन रखा गया। सभापति एम. वेंकैया नायडू ने हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा, 'हमें हर तरह के आंतक से मिलकर लड़ाई लड़नी होगी।' इसके बाद अन्नाद्रमुक के नेता सदन के बीच में आ गए और कावेरी मुद्दे पर हो-हल्ला करने लगे। इसमें तेलुगुदेशम पार्टी (टीडीपी) के नेता भी शामिल हो गए जिन्होंने आन्ध्र को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने की मांग शुरू कर दी। सभापति ने इन नेताओं से कहा कि वह अपनी सीटों पर वापस चले जायें, नहीं तो सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि 9 लोगों ने संसद के लिए जान गंवाई है। यह हंगामा एक गलत संदेश देगा। जब सदस्य नहीं माने तो उन्होंने सदन की कार्यवाही शुक्रवार तक के लिए स्थगित कर दी।

वहीं दूसरी ओर लोकसभा में भी कावेरी के मुद्दे में अन्नाद्रमुक नेताओं ने हंगामा किया। नेतागण हाथों में प्लेकार्ड पकड़े हुए थे जिनमें लिखा था, 'कावेरी पर बांध निर्माण को रोका जाए।' इस हंगामें में शिवसेना के नेता और टीडीपी के नेता भी शामिल हो गए। शिवसेना वाले राम मंदिर निर्माण का और टीडीपी वाले विशेष दर्जे का मुद्दा उठा रहे थे। शिवसेना के नेताओं ने हाथों में प्लेकार्ड पकड़ा हुआ था जिसमें लिखा था, 'हर हिन्दू की यही पुकार, पहले मंदिर फिर सरकार।' लोकसभा में भी हंगामा थमता नहीं देख लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने सदन की कार्यवाही पहले 10 मिनट, फिर आधा घंटा और बाद में दिनभर के लिए स्थगित कर दी। 

Similar News