SwadeshSwadesh

नुसरत जहां ने मुस्लिम कट्‌टरपंथियों का फतवा जारी करने पर दिया ये जवाब

Update: 2019-06-30 09:03 GMT

नई दिल्ली। बंगाल की बशीरहाट लोकसभा सीट से तृणमूल कांग्रेस की सांसद नुसरत जहां ने कट्‌टरपंथियों को दिया करारा जवाब। इससे पहले नुसरत जहां के खिलाफ फतवा जारी किया गया। उन पर आरोप है कि वे साड़ी, सिंदूर और मंगलसूत्र पहनकर संसद में शपथ ली। यह फतवा देवबंद के धर्मगुरुओं ने जारी किया है। उनका कहना है कि मुस्लिम लड़कियों को सिर्फ मुस्लिम लड़कों से ही निकाह करना चाहिए।

मुस्लिम कट्टरपंथियों की इस टिप्पणी पर नुसरत जहां ने जोरदार जवाब देते हुए कहा है कि मैंने वहीं किया है जो उनके दिल ने उनसे कहा। उन्होंने आगे कहा कि मैंने अपने ऊपर किसी भी प्रकार के फतवे के बारे में नहीं सुना है। हम विकास की राह में बढ़ते नए भारत के नागरिक हैं, जहां पर सभी परंपराओं और संस्कृतियों का सम्मान होना आवश्यक है। भगवान के नाम पर क्यों लोगों को बांट दिया जा रहा है। जहां ने कहा कि हां, मैं एक मुस्लिम हूं और सेक्युलर भारत की नागरिक हूं। मेरा धर्म भगवान के नाम पर लोगों को बांटना नहीं सिखाता है। बंगाली बोलना और सिंदूर लगाना मेरी पसंद है। इस बात से किसी को मतलब नहीं होना चाहिए कि लोगों को कैसे कपड़े पहनने चाहिए। मेरा दिल जो कहता है, मैं वही करूंगी। मुझे इस बात की कोई फिक्र नहीं है कि धर्म के नाम पर कौन क्या बोलता है। आखिरकार यह मेरी जिंदगी है और मुझे कैसे जीना है, इसका मेरे पास पूरा अधिकार है। नए जमाने की भारतीय महिला को कैसे सशक्त होकर आगे कदम बढ़ाना है, इस बात की मुझे जानकारी है।

Similar News