SwadeshSwadesh

पाक पर करारा हमला बोलते हुए सिंह ने कहा, क्या आप सभी बदलाव की उम्मीद करते

Update: 2018-09-17 09:29 GMT

नई दिल्ली। पाकिस्तान में इमरान खान के नेतृत्व में नई सरकार बनने के बावजूद विदेश राज्यमंत्री जनरल वी.के.सिंह ने कहा है उचित माहौल बनने पर ही पाक से बातचीत होगी।

सोमवार को पाकिस्तान पर करारा हमला बोलते हुए सिंह ने कहा, 'क्या आप सभी बदलाव की उम्मीद करते हैं? यदि किसी शख्स को सेना खड़ी करती है तो सेना का ही राज चलता है। इंतजार कीजिए और देखें कि चीजें किस तरह से चलती हैं? शख्स सेना के नियंत्रण में रहता है या नहीं? सेना अभी भी गोली चला रही है। मैं समझता हूं, हमारी नीति बिल्कुल साफ है। (पाकिस्तान से) बातचीत तभी होगी, जब उसके लिए उचित माहौल बनाया जाएगा।' उन्होंने यह सभी बातें पाकिस्तान में सरकार बदलने के बावजूद घुसपैठ नहीं रुकने के सवाल पर कही।

राज्यमंत्री ने करतारपुर में सीमा खोलने और भारत के सिख श्रद्धालुओं को पाक स्थित गुरुद्वारा दरबार साहिब के दर्शन करने संबंधी सवाल के जवाब में कहा कि पड़ोसी देश से इसको लेकर कोई प्रस्ताव नहीं आया है। इस मामले पर कुछ दिनों पहले इस्लामाबाद का कहना था कि भारत ने उसके आफर पर कोई जवाब नहीं दिया है।

Similar News