SwadeshSwadesh

केंद्रीय गृहमंत्री ने राफेल सौदे के आरोपों को बताया निराधार

Update: 2018-09-22 13:51 GMT

नई दिल्ली/स्वदेश वेब डेस्क। केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने राफेल डील पर तमाम आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि जो विवाद उठाया जा रहा है, उसमें कोई तथ्य नहीं है। सारे आरोप बेबुनियाद हैं।

उन्होंने कहा कि फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति फ्रासोवा ओलांद के बयान पर रक्षा मंत्रालय ने एक बयान जारी कर कहा है कि वह इसकी जांच कर रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि राफेल सौदे के बारे में विवाद उठाने का कोई मतलब ही नहीं बनता।

उल्लेखनीय है कि फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति ने एक फ्रेंच अखबार को दिए अपने इंटरव्यू में राफेल सौदे से जुड़े कई चौंकाने वाले खुलासे किए। ओलांद ने कहा था कि भारत सरकार ने अरबों डॉलर के इस सैन्य सौदे में फ्रेंच कंपनी (दसाल्ट एविएशन) को साझीदार के तौर पर एक खास कंपनी का नाम आगे बढ़ाया था। इसके बाद से ही विपक्षी खेमों की तरफ से हो रहे हमलों के जवाब में गृहमंत्री ने यह बयान दिया है। 

Similar News