SwadeshSwadesh

कैबिनेट : अब सुप्रीम कोर्ट में होंगे मुख्य न्यायाधीश के अलावा 33 न्यायाधीश

Update: 2019-07-31 13:56 GMT

नई दिल्ली। सरकार सुप्रीम कोर्ट में न्यायाधीशों की संख्या बढ़ाकर 33 (मुख्य न्यायाधीश के अलावा) करने जा रही है। इस संबंध में संसद में विधेयक लाया जाएगा।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केन्द्रीय मंत्रिमंडल की बुधवार को हुई बैठक में इस संबंध में संसद में पेश किए जाने वाले विधेयक को मंजूरी प्रदान की गई।

मंत्रिमंडल के फैसलों की जानकारी देते हुए केन्द्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीशों की संख्या में 10 प्रतिशत का इजाफा करने को मंजूरी दी है। इन न्यायाधीशों की नियुक्ति भी समय से हो जाएगी। इससे देश की शीर्ष अदालत में पड़े लंबित मामलों में कमी आएगी।

उन्होंने कहा कि इससे पहले सरकार ने 2016 में हाई कोर्ट में न्यायाधीशों की संख्या में 179 का इजाफा किया था।


Similar News