SwadeshSwadesh

चौबीस जून को क्या करेंगे तोगड़िया ?

उनमें से बहुतों ने विहिप व बजरंग दल का पद व सदस्यता छोड़ दी है।

Update: 2018-06-16 08:16 GMT

नई दिल्ली। विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष रहे प्रवीण भाई तोगड़िया विहिप से इस्तीफा देने के बाद से राज्यों का लगातार दौरा कर रहे हैं। विहिप व बजरंग दल के जो कार्यकर्ता आज भी तोगड़िया को मानते हैं वे उनसे मिल रहे हैं, उनके साथ बैठकें कर रहे हैं। उनमें से बहुतों ने विहिप व बजरंग दल का पद व सदस्यता छोड़ दी है। गुजरात व असम के अलावा महाराष्ट्र, मप्र, बिहार, राजस्थान, दिल्ली, उप्र में भी बहुत से विहिप व बजरंग दल कार्यकर्ता इसके लिए तैयार हैं। इन राज्यों के पटेल जाति के बहुत से नेता व कार्यकर्ता भी उनके सम्पर्क में हैं।

तोगड़िया के एक विश्वस्त का कहना है कि कि तोगड़िया 24 जून को दिल्ली में एक बैठक करने वाले हैं। जिसमें कुछ घोषणा कर सकते हैं। कोई पार्टी बनाते हैं या मंदिर बनाने, कश्मीर में 370 खत्म करने व समान नागरिक संहिता की मांग को लेकर कोई अभियान शुरू करते हैं, यह 24 को साफ हो जायेगा। इधर तोगड़िया के विश्वासपात्रों का कहना है कि उनकी हर गतिविधि पर निगाह रही जा रही है।

Similar News