SwadeshSwadesh

कर्नाटक के तीन विधायक पहुंचे सुप्रीम कोर्ट

Update: 2019-07-29 09:33 GMT

नई दिल्ली। कांग्रेस के दो बागी विधायकों रमेश जरकिहोली, महेश कुमाथल्ली और निर्दलीय विधायक आर शंकर ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खट-खटाया है। तीनों ने स्पीकर केआर रमेश कुमार के दलबदल कानून के तहत अयोग्य करार दिए जाने के फैसले को चुनौती दी है। याचिका में पूरे कार्यकाल के लिए अयोग्य करार दिए जाने के फैसले को अवैध बताया गया है।

विधानसभा के स्पीकर केआर रमेश कुमार ने कल यानि 28 जुलाई को 14 और विधायकों को अयोग्य करार दिया था। ये विधायक भी स्पीकर के फैसले की कॉपी मिलते ही सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटा सकते हैं। आज ही राज्य के नवनियुक्त मुख्यमंत्री येदियुरप्पा विधानसभा में अपना विश्वास मत हासिल करेंगे। 

Similar News