SwadeshSwadesh

महाराष्ट्र में 20 साल बाद आया ठाकरे राज, परिवार से पहले, शिवसेना से तीसरे सीएम

Update: 2019-11-28 12:54 GMT

नई दिल्ली। बीते कई दिनों से महाराष्ट्र में चल रहे सियासी संग्राम को बाद आखिरकार गुरुवार को शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। ठाकरे ने मराठी भाषा में शपथ ली। भगवा रंग के कपड़ों में शपथ लेने पहुंचे उद्धव ठाकरे ने जैसे ही कहा, 'मी उद्धव बाला साहेब ठाकरे...' वैसे ही पूरे शिवाजी पार्क में शिवसेना की तरफ से जोर से उद्घोष होने लगा। इस दौरान जबरदस्त आतिशबाजी भी देखने को मिली। बता दें कि उद्धव ठाकरे ठाकरे परिवार से पहले, शिवसेना से तीसरे और राज्य के 19वें मुख्यमंत्री होंगे। सूत्रों के मुताबिक इसका पूरा फॉर्मूला तय है कि किस दल को कितने मंत्री पद मिलेंगे।

ठाकरे के बाद कांग्रेस के नितिन राउत और बाला साहेब थोराट, एनसीपी के छगन भुजबल, महाराष्ट्र में विधान परिषद के सदस्य सुभाष देसाई, एनसीपी के जयंत पाटिल और महाराष्ट्र में शिवसेना विधायक दल के नेता एकनाथ शिंदे ने मंत्री पद की शपथ ली। शपथ ग्रहण समारोह में कई राज्यों के सीएम व वरिष्ठ नेता पहुंचे। समारोह में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे भी पहुंचे। यहां तमिलनाडु से डीएमके चीफ एमके स्टालिन और डीएमके नेता टी आर बालू, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल यहां पहुंचे, एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ भी यहां नजर आए, उद्योगपति मुकेश अंबानी अपनी पत्नी नीता अंबानी और पुत्र अनंत अंबानी के साथ पहुंचे। 

Tags:    

Similar News