SwadeshSwadesh

J&K : बारामूला में सुनार की दुकान पर हुआ आतंकी हमला

Update: 2019-10-19 15:51 GMT

जम्मू। जम्मू-कश्मीर में अंशाति फैलाने में आतंकवादी कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहते। आतंकी स्थानीय नागरिकों, किसानों और सेब व्याारियों को निशाना बनाने के बाद शनिवार को कश्मीर के बारामूला स्थित सुनार की दुकान पर हमला किया। आतंकी हमला करने के बाद मौके से फरार हो गए। इस हमले में किसी के हताहत होने का समाचार नहीं है। सुरक्षाबलों ने हमले की जानकारी मिलते ही पूरे क्षेत्र की घेराबंदी कर आतंकियों की धरपकड़ के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।

उल्लेखनीय है कि जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद से बौखलाया पाकिस्तान आतंकियों के माध्यम से अब कश्मीर घाटी में आम नागरिकों को निशाना बना रहा है। बीते कुछ दिनों में आतंकियों की तरफ से ज्यादातर सेब के व्यापारियों को निशाना बनाया गया है। इन आतंकी हमलों में लगभग तीन लोगों की जान जा चुकी है जिसके चलते राज्य प्रशासन ने सेब व्यापारियों व उनसे जुड़े लोगों के लिए घाटी में 8 सुरक्षित जोन बनाए हैं और सुरक्षा इंतजामों को काफी कड़ा कर दिया है। 

Tags:    

Similar News