SwadeshSwadesh

सीआरपीएफ की नाका पार्टी पर चेकिंग के दौरान आतंकी हमला

नर्सरी की सुरक्षा में तैनात गार्ड घायल, तलाशी अभियान जारी

Update: 2018-09-12 08:14 GMT

जम्मू। जम्मू श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर जझर कोटली क्षेत्र में एक ट्रक में छिपे आतंकयों ने सीआरपीएफ की नाका पार्टी पर चेकिंग के दौरान हमला कर दिया। इस हमले में सेरीकल्चर विभाग की नर्सरी की सुरक्षा में तैनात एक गार्ड घायल हो गया है। गार्ड की पहचान दोमेश दास पिता तारा चंद निवासी जझर कोटली के रूप में हुई है। आतंकी हमला कर पास के पुलिस स्टेशन लेन की तरफ भाग गए। सुरक्षा बलों ने सुकितर गांव को घेर आतंकियों की धर-पकड़ के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह उधमपुर जिले के जझर कोटली के पास जम्मू-श्रीनगर सीआरपीएफ के दल ने नाका लगा रखा था। नाके के दौरान सीआरपीएफ के जवानों ने जैसे ही एक ट्रक को तलाशी के लिए रोका वैसे ही ट्रक में छिपे दो से तीन आतंकियों ने जवानों पर गोलीबारी शुरू कर दी| ट्रक सहित आतंकी पुलिस स्टेशन की लेन की तरफ भागने में सफल रहे। इस दौरान पुलिस ने ट्रक को पकड़ लिया और तलाशी के दौरान उसमें से एक एके-47 राइफल तथा तीन मैगज़ीन बरामद की गई। पुलिस ने चालक तथा सह चालक को हिरासत में लेकर पुछताछ शुरू कर दी है। पुलिस द्वारा ट्रक को पकड़ने से पहले ही आतंकी उसमें से निकल कर साथ लगते क्षेत्र की तरफ भाग निकले। हमले में अपनी डयूटी पर जा रहे सेरीकल्चर विभाग की नर्सरी की सुरक्षा में तैनात एक गार्ड घायल हो गया। घायल गार्ड को तुरंत पास के अस्पताल ले जाया गया जहां से उसकी गम्भीर हालत को देखते उसे जीएमसी जम्मू रैफर कर दिया गया। हमले के तुरंत बाद सुरक्षा बलों ने जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग के पास स्थित सुकितर गांव को घेर आतंकियों की दबिश के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया।

Similar News