SwadeshSwadesh

ममता जी, आज आपने सारी हदें पार कर दीं : सुषमा स्वराज

Update: 2019-05-08 05:36 GMT

नई दिल्ली। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा पीएम मोदी पर हमला बोले जाने को लेकर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने बुधवार को निशाना साधा। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, 'ममता जी, आज आपने सारी हदें पार कर दीं।' बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक आरोप से नाराज पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को कहा था कि, 'पीएम को लोकतंत्र का एक तमाचा लगना चाहिए।'

ममता बनर्जी के इस बयान पर पलटवार करते हुए सुषमा स्वराज ने ट्वीट किया कि ममता जी, आज आपने सारी हदें पार कर दीं। आप प्रदेश की मुख्यमंत्री हैं और मोदी जी देश के प्रधानमंत्री हैं। कल आपको उन्हीं से बात करनी है। उन्होंने बशीर बद्र का शेर भी लिखा। उन्होंने लिखा कि दुश्मनी जम कर करो लेकिन ये गुंजाइश रहे, जब कभी हम दोस्त हो जाएं तो शर्मिंदा न हों।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता ने मंगलवार को पुरूलिया के रघुनाथपुर में आयोजित जनसभा में कहा था कि मैं राजनीति में अपना सिर नहीं झुकाऊंगी। बनर्जी ने कहा कि चुनाव के समय पश्चिम बंगाल के अपने दौरे पर आये पीएम ने कहा कि उनकी सरकार ने दुर्गापूजा और अन्य हिंदू अनुष्ठानों को करने की अनुमति नहीं दी। उन्होंने पूछा, ''क्या आप इन आरोपों पर भरोसा करेंगे। उन्होंने लोगों को जय श्री राम नहीं बोलने दिए जाने के प्रधानमंत्री के इस दावे पर कहा, 'मैं नारे लगाने में उनका (भाजपा) साथ नहीं दूंगी। इसके बजाए मैं कहूंगी जय हिंद।'  



Similar News