SwadeshSwadesh

अब आम लोग भी घूम सकेंगे सुप्रीम कोर्ट, करानी होगी ऑनलाइन बुकिंग

Update: 2018-11-02 01:15 GMT

नई दिल्ली/स्वदेश वेब डेस्क। अब आम लोग भी सुप्रीम कोर्ट घूम सकते हैं। आधिकारिक छुट्टी वाले दिन को छोड़कर हर शनिवार सुबह 10 बजे से 1 बजे तक लोग घूम सकेंगे। इसके लिए ऑनलाइन बुकिंग करानी होगी।

हालांकि लोग शनिवार को अवकाश होने की वजह से कोर्ट की कार्यवाही नहीं देख पाएंगे और फोटोग्राफी की इजाजत भी नहीं होगी। ऑनलाइन बुकिंग के लिए कोई फीस नहीं लगेगी ।

विदेशियों को भी सुप्रीम कोर्ट भ्रमण की इजाज़त दी जाएगी। सुप्रीम कोर्ट घूमने के दौरान लोग ऐतिहासिक महत्व वाली संरचना और कोर्टरूम भी देख सकेंगे। सुप्रीम कोर्ट में घूमने आने वाले लोग जज लाइब्रेरी भी जा सकेंगे। इस गाइडेड टूर योजना के तहत उन्हें एजुकेशनल फिल्म भी दिखाई जाएगी।

चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने आज इस गाइडेट टूर कार्यक्रम का ऐलान किया। इस टूर की शुरुआत इसी शनिवार से होगी। एक ट्रिप में 20-20 लोगों को इजाज़त दी जाएगी । 

Similar News