SwadeshSwadesh

J&K सरकार को सुप्रीम कोर्ट की फटकार

Update: 2019-10-16 06:47 GMT

- अनुच्छेद 370 हटाने के बाद लगाए गए प्रतिबंध के खिलाफ जवाब न दाखिल करने का मामला

नई दिल्ली। अनुच्छेद 370 हटाने के बाद लगाए गए प्रतिबंध के खिलाफ दायर याचिकाओं पर सुनवाई के दौरान जवाब न दाखिल करने पर सुप्रीम कोर्ट ने जम्मू कश्मीर सरकार को फटकार लगाई। जस्टिस एनवी रमना की अध्यक्षता वाली बेंच ने सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता से कहा कि हम प्रशासनिक आदेश देखना चाहते हैं। उसके बाद कोर्ट ने 25 अक्टूबर तक के लिए सुनवाई टाल दिया।

सुनवाई के दौरान तुषार मेहता ने आज सुनवाई टालने की मांग की। इसका याचिकाकर्ताओं की ओर से वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी और दुष्यंत दवे ने विरोध किया। याचिकाकर्ताओं की ओर से कहा गया कि राज्य में फोन पर पाबंदी के दौरान मोबाइल कंपनियों की ओर से पोस्टपेड कनेक्शन के बिल मांगे जा रहे हैं। तब सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से पाबंदी के दौरान के पोस्टपेड कनेक्शन के बिल माफ करने पर विचार करने का निर्देश दिया।

Tags:    

Similar News