SwadeshSwadesh

सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय अब हिन्दी सहित इन क्षेत्रीय भाषाओं में भी उपलब्ध होंगे

Update: 2019-07-03 09:02 GMT

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट का निर्णय अब अंग्रेजी के साथ हिन्दी और अन्य क्षेत्रीय भाषाओं में भी उपलब्ध करवाया जाएगा। आपको बताते जाए कि सुप्रीम कोर्ट के निर्णय अभी तक अंग्रेजी भाषा में ही उपलब्ध करवाए जाते रहे हैं। अब उन्हें हिंदी में अनुवाद कर वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा। इसके साथ ही कन्नड़, असमिया, उड़िया और तेलगू जैसी क्षेत्रीय भाषाओं में भी निर्णय आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड होगा।

हिंदी और क्षेत्रीय भाषा में सर्वोच्च अदालत के निर्णय इस माह के अंत से अपलोड होंगे। लंबे समय से हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट के निर्णय हिंदी में उपलब्ध करावाए जाने की मांग होती रही है। सूत्राें ने बताया कि निर्णयों का हिंदी और क्षेत्रीय भाषाओं में अनुवाद के लिए सुप्रीम कोर्ट ने पूरी तैयारी कर ली है।

Similar News