SwadeshSwadesh

क्विक रिएक्शन सरफेस टू एयर मिसाइल का सफलतापूर्वक हुआ परीक्षण

Update: 2019-08-04 15:42 GMT

भुवनेश्वर। रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन आज जमीन से हवा में मार करने वाली क्विक रिएक्शन सरफेस टू एयर मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण कर लिया है। इस मिसाइल का परीक्षण ओडिशा तट से किया है। इस मिसाइल ने अपने लक्ष्य को सफलतापूर्वक भेद कर लिया है। क्विक रिएक्शन मिसाइल को डीआरडीओ ने ही विकसित की है।

इस मिसाइल के सफल परीक्षण को डीआरडीओ की बड़ी कामयाबी माना जा रहा है। इस मिसाइल को भारतीय सेना को और मजबूती मिलेगी।मिसाइल का परीक्षण सुबह 11.05 बजे एक मोबाइल ट्रक-बेस्ड लॉन्च यूनिट से किया गया है। सूत्रों की मानें तो यह मिसाइल किसी भी मौसम में मार करने में सक्षम होगी। मिसाइल में सॉलिड-फ्यूल प्रोपेलेंट का इस्तेमाल होता है जो इसे 25-30 किलोमीटर की दूरी तक मार करने की ताकत देता है। इस मिसाइल का सबसे पहले परीक्षण 4 जून 2017 को हुआ था और वहीं 26 फरवरी 2019 को दो राउंड के सफल परीक्षण पूरे कर लिए गए हैं।

Similar News