SwadeshSwadesh

मास्क की कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई : डॉ. हर्षवर्धन

- कोरोना वायरस को लेकर बाजार में मास्क और सेनिटाइजर हुए महंगे

Update: 2020-03-07 09:52 GMT

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस के बढ़ते खौफ को बाजार भी भुनाने में जुट गए हैं। पिछले तीन दिन से मास्क और सेनिटाइजर की बिक्री एकदम से बढ़ गई है। उसी के साथ कालाबाजारी भी बढ़ गई है। पचास रुपये का मास्क और सेनिटाइजर 300 रुपये में बिकने लगा है। केमिस्ट की दुकानों पर छोटी सेनिटाइजर की बोतल का स्टॉक खत्म हो गया है और जहां मिल रहा है वहां कई गुना महंगा मिल रहा है।

केन्द्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्ष वर्धन ने कहा कि बाजार में जो लोग मास्क दाम बढ़ाकर बेच रहे हैं, उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस संबंध में संबंधित विभाग को एक्शन प्लान बनाने के लिए कहा गया है।

Tags:    

Similar News