SwadeshSwadesh

नोटबंदी और जीएसटी जैसी गलती पर अभी तक देश से माफी नहीं मांगी : राहुल गाँधी

Update: 2019-05-17 11:02 GMT

सोलन। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर हमला बोलते हुए कहा है कि नोटबंदी और जीएसटी जैसी गलती पर अभी तक देश से माफी नहीं मांगी है।पूरे हिन्दुस्तान पर जबरदस्त चोट मारी। अारबीआई से बिना पूछे ही नोटबंदी कर दी। यह बात कांग्रेस अध्यक्ष गांधी ने सोलन में जनसभा को संबोधित करते हुए कही।

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि मोदी ने नोटबंदी में भयंकर गलती की। नोटबंदी के समय उन्होंने कैबिनेट को ताले में बंद किया। मुंबई के हमले के दौरान जब आतंकी भारतीय लोगों को मार रहे थे तो नरेन्द्र मोदी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे। 35 हजार करोड़ रुपए में साल भर मनरेगा चल जाता है जबकि प्रधानमंत्री मोदी ने 35 हजार करोड़ नीरव मोदी को दे दिया।

राहुल गांधी ने कहा कि मोदी ने विजय माल्या का 10 हजार करोड़ का कर्जा माफ किया। राफेल मामले में 30 हजार करोड़ अनिल अंबानी की जेब में डाल दिया। अगर मोदी देश के 10-15 उद्योगपतियों के खाते में पैसे डाल सकते हैं तो कांग्रेस पार्टी 25 करोड़ लोगों को खाते में भी साल के 72 हजार रुपए डाल सकती है।

Similar News