SwadeshSwadesh

जम्मू में सुरक्षा बलों को मिली बड़ी कामयाबी, चार आतंकी गिरफ्तार

Update: 2018-08-26 08:10 GMT

श्रीनगर। कुपवाड़ा जिले में हदवाड़ा क्षेत्र के नागदगी के जंगलों में मुठभेड़ के बाद तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षाबलों ने रविवार सुबह चार आतंकियों को काबू किया। उनके पास से भारी मात्रा में हथियार व गोला-बारूद बरामद किए गए हैं। कुपवाड़ा के एसएसपी शाफकत हुसैन ने इस बात की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पकड़े गए चारों आतंकियों से पूछताछ जारी है।

कुलगाम जिले के नागदगी के जंगलों में शनिवार देर रात आतंकियों की मौजूदगी की सूचना पर सेना, पुलिस और सीआरपीएफ के सयुंक्त दल ने आतंकियों की धर-पकड़ के लिए पूरे क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान जंगलों में छिपे आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। रातभर चली मुठभेड़ के बाद सुरक्षाबलों ने चार आतंकियों को पकड़ लिया। पकड़े गए आतंकियों की पहचान उमर बशीर शेख, दानीश खाजीर शेख, वसीम अहम्मद खान और ताहीर हबीब भट्ट के रूप में की गई है, जो आतंकी सगठन अल बदर से जुड़े हैं। समाचार लिखे जाने तक पुलिस आतंकियों से पूछताछ कर रही थी।

Similar News