SwadeshSwadesh

रिलायंस ने फिर किया धमाका

रिलायंस इंडस्ट्रीज की सालाना बैठक में चेयरमैन और एमडी मुकेश अंबानी ने जियो को लेकर कई बड़े ऐलान किए हैं।

Update: 2018-07-06 09:15 GMT

जियो एप और फाइबर ब्रॉड बैंड लाँच

मुंबई | रिलायंस इंडस्ट्रीज की सालाना बैठक में चेयरमैन और एमडी मुकेश अंबानी ने जियो को लेकर कई बड़े ऐलान किए हैं। रिलायंस ने अब जियो 2 फोन लॉन्च किया है। इस फोन में यू-ट्यूब, वॉट्सऐप, फेसबुक आदि स्मार्ट फीचर मिलेंगे। इसके साथ खास जियो ऐप और फाइबर ब्रॉडबैंड भी लॉन्च किए गए हैं। जियो ने सबसे सस्ता ब्रॉडबैंड कनेक्शन उपलब्ध कराने का ऐलान किया है। इस मौके पर जियो गीगा फाइबर का भी ऐलान हुआ है। जियो गीगा राउटर और गीगा टीवी सेटटॉप बॉक्स, गीगा टीवी कॉलिंग की भी घोषणा की गई। मुकेश अंबानी ने जियो स्मार्ट होम से संबंधित भी कई ऐलान किए गए हैं। जिसमें कहा गया कि जियो गीगा फाइबर में कई शानदार फीचर्स दिए जाएंगे। उन्होंने कहा 15 अगस्त से जियो फोन पर मिलेगी फेसबुक, वॉट्सऐप और यूट्यूब की सुविधा मिलना शुरू हो जाएगी।

अब आया जियो 2 फोन

रिलायंस ने जियो फोन 2 भी लॉन्च किया है। इसमें हॉरिजेंटल(क्षैतिज)स्क्रीन बोर्ड के साथ कई फीचर्स दिए गए हैं। 15 अगस्त से जियो फोन-2 मात्र 2,999 रुपये में मिलेगा। उन्होंने जियो फोन के लिए मॉनसून हंगामा ऑफर का भी ऐलान किया गया है। 21 जुलाई से 501 रुपये में पुराने जियो फोन के बदले नया फोन मिलेगा। यहां आपको बता दें कि यह ऑफर पुराने फोन के लिए ही है। जियो फोन 2 कई सुविधाओं से लैस होगा, इसमें यूट्यूब, फेसबुक, वॉट्सऐप की भी सुविधा मिलेगी। मुकेश अंबानी ने कहा कि हमने जियो फोन के 10 करोड़ उपभोक्ता बनाने का लक्ष्य रखा है।




Similar News