SwadeshSwadesh

जेडीयू सांसद राजीव रंजन सिंह को चुना गया संसदीय दल का नेता

Update: 2019-06-11 13:20 GMT

नई दिल्ली। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुवाई वाली पार्टी जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के संसदीय दल का नेता चुन लिया गया है। मुंगेर के सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह को जेडीयू के संसदीय दल का नेता चुना गया है।

बैद्यनाथ प्रसाद महतो को जेडीयू संसदीय दल का उप-नेता (डिप्टी लीडर) चुना गया है जबकि दिनेश्वर कामत को 17वीं लोकसभा का चीफ व्हीप चुना गया है।

गौरतलब है कि बिहार में इस बार जेडीयू ने एनडीए के बैनर तले चुनाव लड़ा था। इस बार 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी और जेडीयू ने 17-17 सीटों पर चुनाव लड़ा था जबकि लोक जनशक्ति छह सीट पर चुनाव लड़ी थी। इसमें एनडीए ने 40 में से 39 सीटें जीती है। जिसमें से जेडीयू ने 16 सीटें जीती है।

Similar News