SwadeshSwadesh

10 ट्रेड यूनियनों के भारत बंद का राहुल गांधी ने किया समर्थन

Update: 2020-01-08 05:00 GMT
File Photo

नई दिल्ली। केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ आज ट्रेड यूनियनों ने भारत बंद का आह्वान किया है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को विभिन्न श्रमिक संगठनों की ओर से बुलाये गये "भारत बंद" का समर्थन करते हुए नरेंद्र मोदी सरकार पर सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों (पीएसयू) को कमजोर करने का आरोप लगाया। दरअसल, आज करीब 10 ट्रेड यूनियनों ने भारत बंद का आह्वान किया है, जिसका असर पश्चिम बंगाल, मुंबई और तमिलनाडु में देखने को मिल रहा है।

राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, 'मोदी-शाह सरकार की जनविरोधी, श्रमिक विरोधी नीतियों ने भयावह बेरोजगारी पैदा की है और सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों को कमजोर किया जा रहा है, ताकि इन्हें मोदी के पूंजीपति मित्रों को बेचने को सही ठहराया जा सके।' उन्होंने आगे कहा कि, 'आज 25 करोड़ कामगारों ने इसके विरोध में भारत बंद बुलाया है। मैं उन्हें सलाम करता हूं।'

गौरतलब है कि मोदी सरकार की नीतियों के खिलाफ 10 मजदूर संगठनों ने बुधवार को भारत बंद के रूप में राष्ट्रव्यापी हड़ताल का आह्वान किया है। इनका दावा है भारत बंद में 25 करोड़ लोग शामिल होंगे।

भारत बंद में कौन कौन से ट्रेड यूनियन ले रहे भाग?

-कांग्रेस मजदूर संगठन- इंटक

-वामदलों का मजदूर संगठन- एटक

-सीटू

-एआईयूटीयूसी

-टीयूसीसी

-एसईडब्ल्यूए

-एआईसीसीटीयू

-एलपीएफ

-यूटीयूसी

-सोशलिस्ट

किन बैंक यूनियनों ने किया हड़ताल का समर्थन?

-भारतीय बैंक कर्मचारी संघ (एआईबीईए)

-अखिल भारतीय बैंक अधिकारी संघ (एआईबीओए)

-भारतीय बैंक कर्मचारी महासंघों

-बैंक कर्मचारी सेना महासंघ आदि 



Tags:    

Similar News