SwadeshSwadesh

सीबीआई कलह पर बोले राहुल, 'अफसर थक गए हैं, भरोसे टूट गए हैं, लोकतंत्र रो रहा है'

Update: 2018-11-20 13:09 GMT

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को केंद्रीय जांच ब्यूरो में चल रही आंतरिक कलह के बीच एक अधिकारी के बयान को लेकर सरकार पर निशाना साधा है। राहुल ने कहा है कि जांच एजेंसी में जिस तरह का घटनाक्रम हो रहा है, उससे देश के लोगों का इस शीर्ष जांच एजेंसी पर से विश्वास उठ रहा है।

राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, ''दिल्ली में 'चौकीदार ही चोर' नामक एक क्राइम थ्रिलर चल रहा है। नए एपिसोड में सीबीआई के उप महा निरीक्षक द्वारा एक मंत्री, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार, कानून सचिव और कैबिनेट सचिव के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए गए हैं। गुजरात से लाया गया उनका साथी (राकेश अस्थाना) करोड़ों की वसूली कर रहा है।''

राहुल ने आगे कहा कि जिस तरह के आरोप एजेंसी पर लगाये जा रहे हैं। उससे लोकतंत्र और सीबीआई पर से भरोसा खत्म हो रहा है। ''अफसर थक गए हैं, भरोसे टूट गए हैं, लोकतंत्र रो रहा है।''

उल्लेखनीय है कि सीबीआई के डीआईजी मनीष कुमार सिन्हा, जिनका हाल ही में नागपुर में तबादला किया गया था। उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों सहित राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल पर कामकाज को लेकर दबाव डालने और अस्थाना का पक्ष लेने का आरोप लगाया है। सिन्हा सीबीआई के विशेष निदेशक राकेश अस्थाना के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी में जांच कर रहे थे ‌। 

Similar News