SwadeshSwadesh

बिना यातायात बाधित किए निकला प्रधानमंत्री का काफिला, दिल्ली के अम्बेडकर स्कूल में लगाई झाडू

Update: 2018-09-15 07:48 GMT

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 'स्वच्छता ही सेवा' आंदोलन की देशव्यापी शुरूआत करने के बाद शनिवार को नई दिल्ली के पहाड़गंज इलाके में बाबा साहेब डॉ. अम्बेडकर हायर सेकेंडरी स्कूल में झाडू लगाकर श्रमदान किया।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस दौरान छात्रों से भी मिले और उन्हें स्वच्छता के जनआंदोलन में सहभागी बनने का आह्वान किया। छात्रों में भी प्रधानममंत्री से हाथ मिलाने और उनसे बातचीत करने की उत्सुकता दिखी। प्रधानमंत्री का काफिला रानी झांसी रोड पर यातायात को बाधित किये बिना ही पहुंचा। इसके बाद प्रधानमंत्री ने झाडू से परिसर में सफाई की। इसके बाद वह वहां मौजूद बच्चों से मिले और उनसे बातचीत की। आज से शुरू हुआ स्वच्छता ही सेवा अभियान 2 अक्टूबर अर्थात महात्मा गांधी की 150वीं जयंती तक चलेगा। इसके लिए प्रधानमंत्री ने सभी देशवासियों से अलग-अलग स्थानों पर श्रमदान करने की अपील की थी। इसी के तहत स्वयं प्रधानमंत्री ने भी आज यहां अम्बेडकर स्कूल में श्रमदान किया।

Similar News