राष्ट्रपति ने कोरोना से निपटने को 'पीएम-केयर फंड' में दिया एक माह का वेतन

Update: 2020-03-29 07:47 GMT

नई दिल्ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने रविवार को कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी से निपटने के लिए 'पीएम-केयर फंड' में अपने एक माह का वेतन दिया। उन्होंने देशवासियों से भी इसमें आर्थिक सहयोग की अपील की है।राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट कर कहा, कोरोना संकट से उबरने के राष्ट्रीय प्रयासों में सहायता प्रदान करने के लिए 'पीएम-केयर फंड' में अपने एक महीने के वेतन का योगदान करने का संकल्प किया है। उन्होंने सभी देशवासियों से भी अपील की है कि 'पीएम-केयर फंड' में उदारता से योगदान करने के लिए आगे आएं।

कोविंद ने कहा कि उनका अनुकरण करते हुए, राष्ट्रपति भवन के अधिकारी व कर्मचारी भी 'पीएम-केयर फंड' में स्वैच्छिक योगदान दे रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश में 'पीएम-केयर फंड' नाम से एक अकाउंट तैयार किया है। इसमें छोटे डोनेशन को भी स्वीकार किया जाता है। प्रधानमंत्री के अनुसार यह फंड व्यवस्था की क्षमताओं को बढ़ाने में मदद करने के साथ ही कोरोना से लड़ने के लिए रिर्सच में भी मदद करेगा। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वह मदद के लिए आगे आए और दान करें। 

Tags:    

Similar News