SwadeshSwadesh

रक्षाबंधन पर की समाज में महिलाओं के लिए सुरक्षित माहौल की अपील : राष्ट्रपति

Update: 2018-08-25 15:04 GMT

नई दिल्ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शनिवार को देशवासियों को भाई-बहन के त्यौहार रक्षाबंधन की अग्रिम शुभकामनाएं देते हुए समाज में महिलाओं विशेषकर छोटी बच्चियों के लिए सुरक्षित और सम्मानजनक माहौल बनाने की अपील की है।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अपने शुभकामना संदेश में कहा रक्षाबंधन के पावन अवसर पर, मैं भारत और विदेश में रह रहे सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूं। उन्होंने कहा कि रक्षाबंधन भाइयों और बहनों के बीच अनूठे संबंधों का उत्सव है। राखी का बंधन बहनों और भाइयों के प्रेम, स्नेह और आपसी विश्वास का प्रतीक है। इस पर्व का उल्लास हमारे बीच बंधुत्व की भावना को प्रगाढ़ बनाए और हमें ऐसे समाज में मिल-जुलकर रहने की प्रेरणा दे, जहां महिलाओं, विशेषकर बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान और गरिमा का सम्मान किया जाता हो।

Similar News