SwadeshSwadesh

संसदीय समिति ने टि्वटर सीईओ को भेजा सम्मन, 25 फरवरी को हों पेश

Update: 2019-02-11 14:06 GMT

नई दिल्ली। सूचना प्रौद्योगिकी से जुड़ी संसदीय समिति ने सोमवार को ट्विटर के सीईओ को 25 फरवरी को समिति के समक्ष पेश होने के लिए सम्मन भेजा है। इससे पहले समिति ने ट्विटर के शीर्ष अधिकारियों को उसके समक्ष पेश होने के लिए आज (11 फरवरी) तक का समय दिया था।

समिति के अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने कहा कि ट्विटर के प्रमुख और अन्य प्रतिनिधियों को 25 फरवरी को उसके समक्ष पेश होने के लिए सम्मन भेजा गया है।

समिति इस बात को लेकर नाराज है कि ट्विटर कनिष्ठ अधिकारियों को प्रतिनिधित्व के लिए भेज रहा है। ट्विटर के भारत में उसके कार्यालय से जुड़े प्रतिनिधि आज समिति के समक्ष पेश होने के लिए संसद परिसर पहुंचे थे लेकिन समिति ने उन्हें पेश होने के लिए नहीं बुलाया।

उल्लेखनीय है कि 01 फरवरी को ट्विटर के शीर्ष अधिकारियों को संसदीय समिति के समक्ष पेश होने के लिए सम्मन भेजा गया था। आरोप है कि ट्विटर एक विशेष वर्ग से जुड़े खातों और ट्विटर ट्रेंड को हटा रहा है। पहले ट्विटर के शीर्ष अधिकारियों को 7 फरवरी और फिर 11 फरवरी तक पेश होने का समय दिया गया था।  

Similar News