SwadeshSwadesh

पी चिदंबरम ने सरकार पर लगाए आरोप

Update: 2019-10-16 15:07 GMT

नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने बुधवार को कहा कि सरकार ने इस साल के नोबेल पुरस्कार विजेता अभिजीत मुखर्जी के अर्थव्यवस्था की बुरी हालत पर लगाए अनुमान को भी गंभीरता से नहीं लिया है और अब धीरे-धीरे इसके संकेत मिलने लगे हैं।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने परिवार के माध्यम से अपने ट्वीटर खाते से ट्वीट किए हैं। चिदंबरम फिलहाल जेल में बंद हैं। उन्होंने कहा है कि वह अबसे हर दिन अर्थव्यवस्था की खस्ता हालत से जुड़े कुछ संकेत साझा करेंगे।

चिदंबरम ने आज के संकेतकों का जिक्र करते हुए कहा कि शहरी और ग्रामीण भारत के लिए प्रति व्यक्ति खपत व्यय में कमी आई है। मतलब, गरीब कम खपत कर रहे हैं। वहीं विश्व 'हंगर इंडेक्स' में भारत के 117 देशों में से 112वें नम्बर पर आने को लेकर सवाल पूछा है कि आखिर अर्थव्यवस्था किस दिशा में जा रही है। हंगर इंडेक्स में भारत की रैंक 117 देशों में से 112 है, मतलब, गंभीर भुखमरी है।

उन्होंने कहा कि जब नोबेल पुरस्कार विजेता डॉ. अभिजीत बनर्जी ने कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था बहुत खराब है तो सरकार में किसी को भी अपराधबोध महसूस नहीं हुआ।

Tags:    

Similar News