SwadeshSwadesh

चुनाव आयोग से विपक्षी दलों को लगा झटका, मंथन के बाद मांग खारिज की

Update: 2019-05-22 08:51 GMT

नई दिल्ली। विपक्ष की 50 फीसदी VVPAT की पर्चियों के मिलान करने की मांग को चुनाव आयोग की बैठक में खारिज कर दिया है। विपक्षी पार्टियों को चुनाव आयोग से बड़ा झटका लगा है। चुनाव आयोग ने वीवीपैट मिलान की उस मांग को ठुकरा दिया है, जिसमें 50 फीसदी पर्चियों के मिलान की बात कही जा रही थी। चुनाव आयोग ने एक लंबे मंथन के बाद कहा है कि वीवीपैट पर्चियों की गिनती में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। पहले की तरह ही गिनती होगी। सूत्रों का कहना है कि बैठक में इस बात पर भी चर्चा हुई कि यदि आयोग विपक्षी दलों की मांग पर राजी होगा तो मतगणना में 2-3 दिन का समय लग सकता है।

इसी मांग को लेकर मंगलवार को आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू की अगुवाई में विपक्ष के बड़े नेताओं ने चुनाव आयोग से मुलाकात की थी। इस पर चुनाव आयोग ने विपक्ष के हर आरोप पर ईवीएम-वीवीपैट पूरी तरह से सुरक्षित बताया था। 

Similar News