SwadeshSwadesh

संसद के मानसून सत्र में सरकार को घेरने के लिए विपक्ष की बैठक आज

Update: 2018-07-16 05:52 GMT

नई दिल्ली। संसद के मानसून सत्र से ठीक दो दिन पूर्व सोमवार को विपक्षी दलों की बैठक राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाम नबी आजाद की अध्यक्षता में होगी।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बैठक में बुधवार से शुरू हो रहे मानसून सत्र के लिए विपक्ष भीड़ की हिंसा (मॉब लिंचिंग), बैंक धोखाधड़ी, किसानों और महिलाओं के खिलाफ अत्याचार के मुद्दे पर मोदी सरकार को घेरने की रणनीति पर चर्चा करेगा। इसके अलावा विपक्षी नेता राज्यसभा के उपसभापति चयन पर भी एकराय बनाने का प्रयास करेंगे।

गौरतलब है कि पूर्व उपसभापति पी.जे. कुरियन का कार्यकाल एक जुलाई को समाप्त हो गया है।

कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता का इस मसले पर कहना है कि पार्टी उप सभापति पद पर विपक्ष के उम्मीदवार को समर्थन दे सकती है। हालांकि फिलहाल किसी पार्टी ने उप सभापति पद को लेकर दावा नहीं किया है।

Similar News