SwadeshSwadesh

हरियाणा में एक चौथाई विधायक करोड़पति और सात पर गंभीर अपराधिक मामला

Update: 2019-10-25 14:46 GMT

नई दिल्ली। चुनाव निगरानी संस्था एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स(एडीआर) की रिपोर्ट के अनुसार हरियाणा में 90 नवनिर्वाचित विधायकों में से 84 विधायक करोड़पति हैं, जबकि सात पर गंभीर आपराधिक आरोप हैं।

एडीआर की रिपोर्ट के मुताबिक चुने गए 90 विधायकों में से 84 की संपत्ति एक करोड़ रुपये से ज्यादा है। वर्ष 2019 के विधानसभा चुनाव में करोड़पति विधायकों की संख्या में 10 फीसदी का इजाफा हुआ है। इसके अनुसार हरियाणा में प्रति मौजूदा विधायकों की संपत्ति का औसत 18.29 करोड़ रुपये है, जबकि 2014 में यह 12.97 करोड़ रुपये था।

हरियाणा में 2014 विधानसभा के मुकाबले इस बार महिला विधायकों की संख्या घटी है, 2014 में 13 महिला विधायक विधानसभा पहुंची थी, जबकि 2019 में नौ महिला विधायक निर्वाचित हुई हैं।

एडीआर की रिपोर्ट के मुताबिक मेहम से निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू 141.19 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ सबसे अमीर विधायक है, जबकि आदमपुर से कांग्रेस के कुलदीप बिश्नोई 105.54 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ दूसरे स्थान पर हैं। विवादास्पद एचएलपी विधायक गोपाल गोयल कांडा करोड़पति विधायकों की सूची में तीसरे स्थान पर हैं। उनकी कुल संपत्ति 95.43 करोड़ रुपये है।

रिपोर्ट के मुताबिक 12 पर अपराधिक मामला चल रहा है, जिनमें से सात पर गंभीर अपराधिक मामले चल रहे हैं। सात गंभीर आरोपों का सामना कर रहे विधायको में से चार कांग्रेस के दो निर्दलीय हैं और एक हरियाणा लोकहित पार्टी (एचएलपी) का है।

करोड़पति विधायक (पार्टीवार)

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) -37

कांग्रेस-29

जननायक जनता पार्टी-10

इंडियन नेशनल लोकदल (इनलो)-01

एचएलपी-01

निर्दलिय-06

Tags:    

Similar News