SwadeshSwadesh

नोबेल विजेता अभिजीत बनर्जी ने प्रधानमंत्री से की मुलाकात

Update: 2019-10-22 09:13 GMT

नई दिल्ली। अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार पाने वाले अभिजीत बनर्जी ने मंगलवार को यहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। प्रधानमंत्री ने अभिजीत को उनकी उपलब्धि के लिए बधाई और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अभिजीत से मुलाकात की फोटो सोशल मीडिया पर साझा करते हुए ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, 'नोबेल पुरस्कार विजेता अभिजीत बनर्जी से मुलाकात शानदार रही। मानव सशक्तीकरण के प्रति उनका जुनून साफ दिखाई देता है। हमने विभिन्न विषयों पर एक स्वस्थ और व्यापक बातचीत की। भारत को उनकी उपलब्धियों पर गर्व है। हम उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं देते हैं।'

उल्लेखनीय है कि हाल ही में अभिजीत बनर्जी, ऐस्थेय डफलो और माइकल क्रेमर को 2019 के नोबेल सम्मान से नवाजा गया है। इसमें डफलो अभिजीत बनर्जी की पत्नी भी हैं। तीनों अर्थशास्त्रियों को संयुक्त रूप से सम्मान दिया गया है। वैश्विक गरीबी को खत्म करने के लिए किए गए उनके शोध पर यह सम्मान दिया गया है। अमर्त्य सेन के बाद अभिजीत बनर्जी दूसरे ऐसे भारतीय मूल के व्यक्ति हैं, जिन्हें अर्थशास्त्र का नोबेल प्रदान किया गया है।

Tags:    

Similar News