SwadeshSwadesh

नीतीश कुमार ने कहा - देश में एक साथ लोकसभा-विधानसभा चुनाव कराना संभव नहीं

Update: 2018-08-14 10:41 GMT

पटना| मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को कहा कि वर्तमान परिस्थितियों में लोकसभा और विधानसभा का चुनाव एक साथ करा पाना संभव नहीं है।

अनुसूचित जाति-जनजाति, पिछड़ा-अतिपिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यक छात्र-छात्राओं के लिए सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना का शुभारंभ करते हुए नीतीश कुमार ने यहाँ कहा कि दोनों चुनाव एक साथ कराया जाना चाहिए, इसपर उनकी वैचारिक सहमति है, किन्तु यह फिलहाल संभव नहीं लगता । वर्तमान परिस्थिति के तहत लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ हो पाना संभव नहीं है ।

न्याय के साथ विकास की अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हुए नीतीश कुमार ने विपक्ष पर निशाना साधा और कहा कि बड़े लोगों को लाभ देने और कुछ कारखानों को खुलवा लेने से विकास नहीं होता। उन्होंने विपक्ष पर लोगों को भड़काने का आरोप लगाया । उन्होंने लोगों को सचेत किया कि कुछ लोग सौहार्द्र बिगाड़ने में लगे हैं जिनसे सावधान रहने की जरूरत है |

Similar News