SwadeshSwadesh

एनआईए ने आईएसआईएस मामले के साजिशकर्ता शफीक को किया गिरफ्तार

Update: 2018-10-23 16:48 GMT

नई दिल्ली/स्वदेश वेब डेस्क। नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) ने आज आतंकी संगठन आईएसआईएस से जुड़े एक मामले में तमिलनाडु के निवासी शफीक अहमद को गिरफ्तार किया है।

उल्लेखनीय है कि इस मामले को पहले दिल्ली पुलिस ने दर्ज किया था। मामले में इससे पहले एक जुलाई, 2017 को शाहजहां नामक एक व्यक्ति को दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया था। शाहजहां को तुर्की सरकार ने वहां प्रत्यर्पित कर दिया था। फिर 12 जुलाई, 2017 को चेन्नई से गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद इस मामले को एनआईए के हवाले किया गया। इन दोनों अभियुक्तों के खिलाफ एनआईए ने 23 दिसम्बर, 2017 को आरोप-पत्र दाखिल किया था।

इस मामले में शफीक पर आरोप है कि उसने शाहजहां को भारतीय पासपोर्ट दिलाने में मदद की। आज एनआईए ने शफीक को एनआईए की विशेष न्यायालय में पेश किया और न्यायालय ने उसे सात दिनों के लिए एनआईए की हिरासत में भेज दिया। 

Similar News