SwadeshSwadesh

आज से ट्रेनों के समय में हुआ बदलाव, देखें समय सारणी

Update: 2019-07-01 08:19 GMT

नई दिल्ली। अगर आप बाहर जाने का मन बना रहे है और ट्रेन से यात्रा करने वाले है तो यह खबर आपके लिए जरूरी है। केन्द्र सरकार ने आज से ट्रेनों के समय में बदलाव किया है। जानकारी के मुताबिक, आज यानी एक जुलाई से करीब पूरे देश में ज्यादातर ट्रेनों के समय में बदलाव किया है। ये बदलाव 5 मिनट से लेकर 10 मिनट तक का है। वहीं पश्चिम रेलवे के रतलाम रेलवे जक्शन स्टेश्न में करीब 31 ट्रेन के समय में बदलाव हो रहा है।

रेलवे ने रविवार को कहा कि एक जुलाई से वह अपनी नयी समय सारणी लागू करने जा रहा है। उत्तरी रेलवे ने 267 ट्रेनों के समय में बदलाव किया है। नयी समय सारणी सोमवार से लागू हो जाएगी। रेलवे जोन ने नयी दिल्ली-चंडीगढ़-नयी दिल्ली और नयी दिल्ली-लखनऊ-नई दिल्ली मार्ग पर दो नयी तेजस एक्सप्रेस की शुरुआत की है। चार ट्रेनों के गंतव्य को विस्तारित किया गया है। देहरादून-नई दिल्ली नंदा देवी एक्सप्रेस कोटा जंक्शन तक और अलीगढ़ मुराबाद पैसेंजर गजरौला तक जाएगी। रेलवे जोन ने 148 ट्रेनों का प्रस्थान समय बदल दिया है जबकि 93 ट्रेनों का प्रस्थान समय पहले कर दिया गया है। बता दें, रेलवे समय सारिणी रेल मंत्रालय द्वारा नियमित इंटरसिटी और लंबी दूरी की ट्रेन यात्रियों के साथ-साथ विदेशी और घरेलू पर्यटकों की सुविधा के लिए हर साल जारी की जाती है। इसमें भारतीय रेलवे द्वारा संचालित सभी मेल / एक्सप्रेस ट्रेनों के समय, प्रमुख स्टेशनों पर ठहराव, उनकी सेवा के दिनों, किलोमीटर में दूरी, पेंट्री कार की उपलब्धता, आदि की जानकारी होती है। हालांकि सारिणी में ट्रेन के केवल महत्वपूर्ण स्टेशनों पर स्टॉपेज की जानकारी का उल्लेख होता है। साथ ही इसमें पैसेंजर ट्रेन की टाइमिंग की जानकारी भी नहीं दी जाती है। इसके लिए जोनल रेलवे टाइम टेबल होता है।


Similar News