SwadeshSwadesh

आम बजट : उड्डयन, मीडिया में अधिक एफडीआई की छूट का परीक्षण किया जाएगा

Update: 2019-07-05 07:30 GMT

नई दिल्ली । केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को लोकसभा में मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला पूर्ण बजट पेश किया। वित्तमंत्री ने आम बजट 2019-20 पेश करते हुए कहा कि उड्डयन और मीडिया में ज्यादा एफडीआई (प्रत्यक्ष विदेशी निवेश) की छूट का परीक्षण किया जाएगा।

वित्तमंत्री ने अपने बजट भाषण में सामाजिक कल्याण कार्य से जुड़े संगठनों के लिए भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के तहत सोशल स्टॉक एक्सचेंज स्थापित करने की घोषणा की।

वित्तमंत्री ने कहा कि इस एक्सचेंज से उन संगठनों को मदद मिलेगी जो सामाजिक कार्यो के लिए इक्विटी, डेब्ट या म्यूचुअल फंड यूनिट के रूप में पूंजी जुटाते हैं।

वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को आम बजट 2019-20 लोकसभा में पेश करते हुए बीमा मध्यवर्ती संस्थाओं में 100 फीसदी एफडीआई (प्रत्यक्ष विदेशी निवेश) की घोषणा की 

Similar News